सुविचार मेरे लिए आपके लिए सबके लिए -

आप सही हो सकते हैं                                       
लेकिन आपके सही होने में
सामने वाला गलत भी नही हो सकता ।

इसे ऐसे समझ सकते है कि
जैसे इस 6 को आप 6 देख रहे है
वहीं इसे आपके सामने वाला 9 के रूप में देख रहा है ।
अब आप  बताये अक्सर ऐसा हो जाता है 
और न आप समझ पाते न हम 
और आप गलत फहमी के शिकार हो जाते है ।

       ☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺

 आपका अपना साथी
अमित बाबू
प्रयागराज

Comments

Popular posts from this blog

शुन्य से शिखर तक

कुंभ की प्रासंगिकता