एक सवाल राजनेताओं के नाम

                                    *एक सवाल राजनेताओं के नाम*  


क्या आप जानते हैं? देश मे 545 सांसद लोक सभा के 245 सांसद राज्यसभा के हैं और  4120 विधायक है। कुल मिलाकर हमारे देश में 4910 जनप्रतिनिधि है।



                अगर यह सारे जनप्रतिनिधि मिलकर अपने व्यक्तिगत खातों में से 5 - 5 लाख ₹ भारत सरकार को दें, जो इतनी बड़ी रकम भी नहीं है इन राजनेताओं के लिए। भैया मैं अमित बाबू किसी पार्टी का सदस्य नहीं हूँ और ना ही किसी राजनेता से मेरा कोई लेना देना है तो आप मुझे तटस्थ ही समझिएगा।


                अगर हमारे राजनेता अपनी जिम्मेदारी बखुबी निभाए तो  भारत देश को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 2,455,000,000 लाख ( 2 अरब 45 करोड़ 50 लाख ) रुपये इकट्ठे हो सकते हैं, जो किसी भी अर्थव्यवस्था को एक नयी दिशा देने के लिए काफी है। जागो भारतियों जागो! आखिर कब तक हम ऐसे राजनेताओं का चुनाव करेंगे जो अपने ही कर्तव्यों का पालन नहीं करते?


                क्यों हर बार देश के मध्यम वर्गीय या निम्न वर्गीय परिवार के लोगों से ही देश की मदद की अपील की जाती है? क्या देश के जनता के प्रति इन राजनेताओं की कोई जिम्मेदारी और जवाबदेही नहीं है? यह सवाल आपसे है ।


                आखिर क्यों यह माननीय सांसद और विधायक अपनी - अपनी सांसद और विधायक निधि के पैसों को ही खर्च करके देश के सच्चे जनप्रतिनिधि होने का प्रमाण प्रस्तुत करते रहते हैं और  अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ लेते है? जागो नागरिकों जागों यह पहले आपसे ही शुरू होगी ।


                जबकि वो पैसा जनता द्वारा ही सरकार को टैक्स के रूप में देश को चलाने और विकास के लिए दिया जाता है। क्या अपने जनप्रतिनिधियों से हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी यह अपील नहीं कर सकते देशहित के लिए? यह सवाल है हमारी सरकार से देश की भोली भाली जनता से ।


                 अतः हमारे अपने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से यह प्रार्थना है कि इस वैश्विक महामारी के काल में वो भारत देश के इन माननीय जनप्रतिनिधियों से यह अपील करने की कृपा करें या पहल करने का विचार बनाये कि देश के विकास में देश के प्रतिनिधि अच्छी भूमिका निभा सकते है । जिनमें वो अपने - अपने व्यक्तिगत खातों से मात्र  5 - 5 लाख रुपये देश की सेवा के लिए दान करें । जिससे देश की परेशान जनता को और कोविड से शिकार नागरिक को इस विपत्ति के समय में आर्थिक व स्वास्थ्य कार्यों के लिये पैसों का इंतजाम हो सके और कोरोना को हराने में मदद मिले।
धन्यवाद!


               और अन्त में एक सच्चा भारतिय होने के नाते अगर सहमत हो तो एक दूसरे से साझा करें और इस विचार को देश के हर नागरिक और प्रधानमंत्री जी तक पहुचाने में हमारी मदद करें । यह एक  विचार है और इसे आप एक विचार की ही भाती देखे, मुझ अमित बाबू का भारतीय नागरिक होने के नाते कुछ कर्तव्य बनते है जिनका मैंने निर्वहन किया अब आपकी बारी है  इस लेख को अन्यथा ना लें, सुविचार की भाँति देखें।

धन्यवाद!

आपका अपना साथी
अमित बाबू
प्रयागराज


                                    

تعليقات

  1. Nice thought amit bhaiya we support and agree to your good effort and we have to carry this matter on gov and government should also take action so that alot of low middle an poor family lost many members and cases are increasing very fastly and our political leader does not take it seriously because they have all facilities to serve their families

    ردحذف
    الردود
    1. Thank You So Much My Dear Friend
      I hope you forward this massage

      حذف

إرسال تعليق

المشاركات الشائعة من هذه المدونة

Full development society में भूमि प्राप्त करे मुफ्त रजिस्ट्री और बाउंड्री सेवा मिलेगी. साथ ही पाये ढेर सारे ऑफर के

कुंभ की प्रासंगिकता